Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस Bus- कार की टक्कर, 7 की गई जान |वनइंडिया हिंदी

2024-08-04 18

Agra Lucknow Expressway: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस (Agra Lucknow Expressway accident) वे पर शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बस और कार की जबरदस्त (Bus- Car accident) टक्कर हो गई. जिससे 7 लोगों की जान चली गई। जबकि 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक्सप्रेसवे (Etawah bus-car accident )से नीचे जाकर जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है।

#AgraLucknowExpressway #LucknowExpresswayAccident #Buscaraccident #Etawah #UPPolice
~PR.85~HT.318~ED.346~GR.121~

Videos similaires